Shivam Dube reveals Rohit Sharma helped him on Team India debut vs Bangladesh| Oneindia Sports

2021-05-14 30

Shivam made his debut for India in 2019 and has featured in 13 T20 Internationals and one One Day International. Shivam Dube feels that he will definitely play for India in the near future and is thus focusing on his game and skill set. Talking with Sportskeeda, Shivam Dube said that Rohit Sharma helped him a lot on his Team India debut against Bangladesh. Shivam Dube furthur stated that Rohit Sharma told him to stay calm and play like Ranji Match.


एक वक्त Hardik pandya के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए शिवम दुबे का करियर ज्यादा नहीं चला. उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. बल्कि Shivam Dube अपनी जगह टीम में पक्की नहीं कर सके. मौके काफी मिले. क्योंकि Hardik Pandya भी चोट की वजह से लम्बे समय तक टीम से बाहर रहे. बावजूद इसके जब शिवम को बार-बार मौके दिए गए. तो कामयाब नहीं हो सके. फ़िलहाल टीम से बाहर हैं और वापसी करने की कोशिश में है. आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेला करते थे. बाद में टीम ने रिलीज कर दिया और अब Rajasthan Royals का हिस्सा हैं. बांग्लादेश के खिलाफ Shivam Dube ने डेब्यू किया था. इस मुकाबले से पहले क्या कुछ हुआ था. और पहले मैच का अनुभव क्या रहा? इस पर शिवम दुबे ने बड़ा बयान दिया है. हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा ने Shivam Dube का इंटरव्यू लिया.


#ShivamDube #RohitSharma #TeamIndia

Videos similaires